World Cup 2023 Pak vs Ned

Pak vs Ned World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हरा दिया. दोनों टीमों का यह पहला मैच था. दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

World Cup 2023 Pak vs Ned

पाकिस्तान ने अपने पहले विश्व कप मैच में नीदरलैंड को 81 रनों से हरा दिया है। पाकिस्तान ने जीत के साथ अपने क्रिकेट वर्ल्ड कप का शानदार आगाज किया। ये वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला था। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन पर ही सिमट गई। जवाब में नीदरलैंड की टीम को पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 41 ओवर में 205 रन पर ही समेट दिया।

World Cup 2023 Pak vs Ned
Pak vs Ned / Image Credit : “Social Media”

पाकिस्तान टीम की पारी

Pak vs Ned : पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान ने 68 -68 रन बनाए। पाकिस्तान को पहला झटका सिर्फ 15 रन पर फकर जमां के रूप में लगा। फकर ज़मान सिर्फ 12 रन ही बना सके। फ़क़र ज़मान को नीदरलैंड के तेज़ गेंदबाज़ लोगान वैन बीक (Logan Van Beek) ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम के रूप में एक और बड़ा झटका लगा।नीदरलैंड के गेंदबाज कॉलिन एकरमैन ने बाबर आजम को सिर्फ 5 रन के निजी स्कोर पर चलता किया।

पाकिस्तान को 38 रन पर 3 झटके लग चुके थे। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान पारी को सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान ने संभाला और चौथे विकेट के लिए 120 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी बनाई। पाकिस्तान की सारी टीम 286 रन पर सिमट गई और नीदरलैंड के सामने 287 रन का लक्ष्य रखा।

नीदरलैंड टीम की पारी

Pak vs Ned : पाकिस्तान के 287 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए नीदरलैंड्स को 41 ओवर में सिर्फ 205 रन पर ही समेट दिया। नीदरलैंड की और से बास डी लीड (Bas De Leede) ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। नीदरलैंड के ओपनर विक्रमजीत सिंह (विक्रमजीत सिंह) 52 पर आउट हुए। नीदरलैंड के लिए विक्रमजीत सिंह और बस दे लीड ने हाफ सेंचुरी लगाई। लोगान 28 रन पर नाबाद रहे। पाक की ओर से हारिस रऊफ को तीन विकेट लिए। हसन अली को दो सफलता मिली। शाहीन, इफ्तिखार, शादाब और नवाज ने एक-एक विकेट लिया।

World Cup 2023 Pak vs Ned
Pak vs Ned / Image Credit : “social media”

Pakistan Playing XI : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

Nederland Playing XI : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, वेस्ले बैरेसी, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, तेजा निदामानुरु, रूलोफ वैन डेर मेरवे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, शारिज अहमद।

Read More – ENG vs NZ World Cup 2023 : न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने ठोके तुफ़ानी शतक

Read More – ICC Cricket World Cup 2023 : Pakistan World Cup Squad 2023, Players List, Schedule, Team List

Read More – ICC World Cup 2023 Full Schedule, Venue, Teams, Stadiums, Matches

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *